गढ़वा: भंडरिया में अनियंत्रित होकर पलट गई टेम्पू, पांच घायल
भंडरिया: बिन्दा नगनाहा मुख्य मार्ग शनिवार को एक टेम्पू के अनियंत्रित होकर पलट जाने से टैम्पू पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों को राहगीरों के मदद से आनन फानन में ईलाज के लिएभंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,
जहाँ डॉ अजय सिंह पटेल, डॉ एस आई खान ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया.घायलों में कुरुन गांव निवासी मालती देवी (31)वर्ष, शशिकांत सिंह, बिन्दा गांव निवासी सुबोधणी देवी(32)वर्ष,पुष्पा कुमारी(18)वर्ष एवं नगनाहा गांव निवासी सीता देवी(40)वर्ष का नाम शामिल है.
घटना के सम्बंध में बताया गया कि सभी लोग एक ही टैम्पू पर सवार होकर समानों की खरीदारी को लेकर भंडरिया साप्ताहिक बाजार जा रहे थे,इसी बीच टैम्पू अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्र्स्त हो गई.इसे भी पढ़े: मेराल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तिन बारातियों को लगी गोली
