गढ़वा: शादी के दस दिन बाद भवह पर आ गया भसुर का दिल, लेकर फरार! गिरफ्तार आरोपी उपमुखिया गिरफ्तार
गढ़वा जिले के धूरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव में शादी के 10 दिन बाद एक भसुर का अपने ही भवह पर दिल आ गया. वहीं उसने अपने ही भवह को लेकर फरार हो गया. धूरकी पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी भसुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव का है. पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया.

गढ़वा में बदला मौसम का मिजाज- देखें वीडियो
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बीरबल गांव निवासी नाबालिक लड़की के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के आरोप में बीरबल निवासी उप मुखिया मंजूर अंसारी, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता रियाजत अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
आज गढ़वा, पलामु की बड़ी खबरें- click here
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त लड़की की शादी 10 दिन पहले आरोपी के भाई से हुई थी. शादी के दसवें दिन आरोपी ने अपने भवह को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बलरामपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजते हुए गढ़वा जेल भेज दिया गया है. वहीं. पिड़िता को चिकित्सीय जांच कराकर सुरक्षित उसके परिजनों को सौपा गया है.
फटाफट झारखंड की बड़ी खबरें- click here
चार दिनों में चार घटना
उल्लेखनीय है कि बीते चार दिनों में धुरकी थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ अवैध संबंध बनाने एवं उसे छेड़छाड़ करने की यह चौथी घटना है. जिसमें धुरकी पुलिस ने सभी कांडो के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
