क्लिक करें: आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें
धुरकी: अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सनकी पति मंगरु भुईयां को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपी पलामू जिला के पंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाला है.
आरोपी पति ने अपनी पत्नी कवित्री देवी को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. वहीं अपने साले बबलू को भी घायल कर दिया था. जो रिम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
आरोपी ने पनघटवा डैम में फेंका चाकू,
धूरकी पुलिस ने इस हत्याकांड में खून लगा शर्ट, गमछा के अलावे घटनास्थल पर से खून लगा मिट्टी भी बरामद किया. हालांकि हत्या में प्रयुक्त किये गये चाकू को आरोपी ने पनघटवा डैम में फेंक दिया.
निकालने का प्रयास किया. लेकिन पानी अधिक होने के कारण चाकू बरामद नही किया जा सका
Click here: झारखंड मौसम समाचार
क्लिक here: झारखंड का ऐसा गांव: जहां लड़कियों को उठा ले जाते थे नक्सली
