गढ़वा: गढ़वा के साथ इन छह जिलों में नक्सली हिंसा में मारे गए परिजनों को मिलेगा मुआवजा

गढ़वा के साथ इन छह जिलों में नक्सली हिंसा में मारे गए परिजनों को मिलेगा मुआवजा

गढ़वा समेत छह जिलों में नक्सली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलेगा. इससे संबंधित आदेश गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. जारी आदेश के मुताबिक लातेहार, गढ़वा, चाईबासा, रांची, गुमला और खूंटी जिले में नक्सली हिंसा में मारे गए छह लोगों को मुआवजा मिला. इसे लेकर संबंधित जिले के डीसी को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. सभी लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये का मुआवजा मिलेगा.

जानकारी के अनुसार लातेहार जिला के नरेशगढ़ गांव का रहने वाला एतवा परहिया की मां, गढ़वा जिला के डंडई थाना के बौलिया गांव की रहने वाली कलावती देवी के पुत्र शिवमुन्नी राम, चाईबासा जिला के गोईलकेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला रतन लाल की पत्नी सुखमती. रांची जिला लापुंग का रहने वाला जिदन होरो की पत्नी, गुमला जिले के रहने वाले रामविलास गोप की पत्नी लीलावती देवी,
खूंटी जिला के रहने वाले चमरा नाग की पत्नी नूतन देवी को मुआवजा मिलेगा.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!