बड़गड़: बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय एवं इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्यौहार ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पवित्र माह रमजान के समापन पर बुधवार शाम को ईद के चांद का दीदार कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को सुबह मुकर्रर समय के अनुसार विभिन्न मस्जिदों तथा ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर क्षेत्र में खुशहाली, अमन चैन एवं भाईचारगी की दुआ मांगी तथा एक दूसरे से गले मिल कर ईद पर्व की मुबारकबाद दी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्व निर्धारित समयानुसार सबसे पहले सुबह साढ़े सात बजे परसवार मस्जिद में ईद की नमाज अदा की इसके पश्चात उगरा गांव स्थित मस्जिद में सुबह साढ़े आठ बजे व बड़गड़ मस्जिद में सुबह नौ बजे लोगों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा किया. मस्जिदों में ईमाम इकबाल अंसारी, इमाम लतीफ अंसारी, इमाम सफीउल्लाह अंसारी ने लोगों से ईद की नमाज अदा कराई. त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी कनीय अभियंता रविन्द्र मिंज पिकेट प्रभारी विजय शंकर राय सहित अन्य पुल बल के जवान सभी मस्जिदों में नमाज के वक्त मुस्तैद देखें गए.
