उदयपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल संपन्न, विजेता टीमों को किया गया सम्मानित
रमकंडा: रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत में एकता मंच की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। फाइनल मैच को देखने के लिए मैदान में खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

फाइनल मैच परिणाम

बालक वर्ग : टेमराई की टीम ने कसमार को 3–1 से हराया।

बालिका वर्ग : सबाने की टीम ने उलडंडा को 2–0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

खेल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह,

जिला अध्यक्ष शंभू राम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह खरवार उर्फ छोटू संजय एवं मुखिया पति राजकिशोर यादव मौजूद रहे।

विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नितेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल आयोजन से युवाओं को नई दिशा मिलती है और उनकी खेल प्रतिभा निखरकर सामने आती है।

गढ़वा में हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास, अदालत ने ₹5000 जुर्माने की सजा भी सुनाई
आयोजन समिति में लालमोहन पासवान, मुनिल पासवान, रमन विश्वकर्मा, आकाश भुइहर,


मंसूर आलम, नागेंद्र यादव, उपेंद्र पासवान, सुनील गौतम, कार्तिक पांडेय, ताहिर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नवरात्र में गढ़वा पुलिस को सफलता: बैंक और जेव्लरी लूटकांड के आठ आरोपी अरेस्ट, छ देशी कट्टा बरामद
















