गढ़वा: विभागीय गड़बड़ियों से परेशान ग्राम सभा का फरमान, अब राशन नहीं लेंगे बरवा के ग्रामीण
गढ़वा: खाध्य आपूर्ति विभाग व जिले के सम्बंधित अधिकारीयों की लापरवाही से परेशान होकर गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में बरवा की ग्राम सभा ने एक अनोखा निर्णय लिया है. ग्राम सभा ने अब राशन लेने से इनकार कर दिया है. वहीं अंचल अधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास को मामले की जानकारी देकर समाधान होने तक राशन नहीं लेने की बात कही. बुधवार को आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे

बरवा गांव के ग्रामीणो ने बताया की राशन डीलर गुलाब महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रत्येक महीने लाभुकों को आवंटन के अनुरूप राशन वितरण किया जाता है. लेकिन विभाग की ओर से प्रत्येक महीने आवंटन स्टॉक दिखाकर विभाग की ओर से डीलर को कम राशन दिया जा रहा है. ऐसे में सभी लाभुकों को राशन नहीं मिल पा रहा है.
कटौती समायोजन के लिए लाभुकों ने अंगूठा लगाकर नही लिया राशन
जन सहभागिता केंद्र के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचे राशन लाभुकों ने बताया की कोरोना काल के दौरान डीलर के पास दो महीने का आवंटन स्टॉक होने के एवज में प्रत्येक महीने विभाग की ओर से डीलर के आवंटन में कटौती कर विभाग प्रत्येक महीने कम राशन भेज रहा है. बताया की इस कटौती को मेंटेन करने के लिए लाभुकों की और से दो महीने तक अनूठा लगाकर राशन नहीं लिया गया. बावजूद मार्च महीने में सिर्फ बरवा के लाभुकों के लिए दो क्विंटल राशन विभाग ने भेजा है. ऐसे में सभी लाभुकों को राशन नहीं मिल पायेगा. वहीँ प्रत्येक महीने यह समस्या बनी रहेगी. लाभुकों ने बताया की जब तक इस समस्या का समाधान नही होगा. तब तक वे लोग राशन का उठाव नहीं करेंगे.
कहां से गड़बड़ी हो रही है, जांच कर रहे हैं: एसओ
आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास ने कहा की इस मामले में कहां से गड़बड़ी हो रही है. इसकी जाँच कर समस्या का समाधान किया जायेगा.
देखें वीडियो: गढ़वा में हत्या के मामले में 14 साल बाद आया फैसला समेत गढ़वा की 10 बड़ी ख़बरें
