गढ़वा: रामनवमी जुलुस में रंका मोड़ पर हुई घटना, इस कारण रथ में लगी आग
गढ़वा: रविवार को रामनवमी जुलुस के दौरान गढ़वा जिला मुख्यालय के रंका मोड़ पर रथ में आग लग गई. इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी जैसा माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार जय भवानी संघ टंडवा की ओर से निकले गए रथ में उस समय आग लग गई जब रथ रंका मोड़ पर बने मंच के करीब पहुँच चूका था. घटना के बाद इसकी जाँच की जा रही है.
आखिर आग कैसे लगा. इस घटना में रथ जलकर नष्ट हो गया. रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे यह घटना हुई. झांकी के पास मौजूद युवक की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।वही मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए लोगों को पीछे हटाया और आग को फैलने से रोकने की कोशिश की, जिससे कई लोग सुरक्षित निकल सके।इधर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग से काबू पाया गया।लेकिन तब तक झांकी के सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, डीसी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जाँच में पता चला की बम पटाखा छोड़ने के दौरान उसकी चिंगारी से रथ में आग लग गयी
इसे भी पढ़े: रामनवमी जुलुस, जय श्री राम के नारों से गुंजा रमकंडा, मुस्लिम कमिटी ने सहयोग किया
