गढ़वा में रिश्ते को शर्मसार करने वाली हुई घटना, दो वर्षीय आदिम जनजाति भतीजी के साथ चाचा ने की हैवानियत
चिनिया: चिनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी के बाद रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष पासवान, थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी ली.
मामले में डीएसपी रोहित रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. जो गांव के ही रिश्ते में लगने वाले 22 वर्षीय चाचा सकेंद्र कोरवा ने घटना को अजाम दिया. घटना तब हुई जब एक ट्रैक्टर गांव में ख़राब हुआ था. उसी जगह उसके पिता बच्ची को साथ लेकर गए हुए थे.
तभी वहां से सकेन्दर कोरवा दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को घर पहुँचाने की बात कहकर उसे अपने गोद में लेकर वहां से चला गया. कुछ घंटो बाद बच्ची को बेहोशी की हालत में आरोपी चाचा ने उसे घर पहुंचा दिया. बेहोशी की हालत में पीडिता को देखकर उसके पिता ने बाद में पूछताछ की तब जाकर इस घटना का उद्भेदन हुआ. वहीं बच्ची को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाल्टनगंज अस्पताल भेज दिया गया है.
यहां से भी हालत में सुधार नहीं होता देख चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुये दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
22 जुलाई: गढ़वा पलामू लातेहार की 10 बड़ी ख़बरें click here
गढ़वा: आदिम जनजाति महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म, विरोध करने पर पति-पत्नी को धमकाया, चार लोगों पर FIR दर्ज
