गढ़वा के इस गांव में 56 साल बाद जलेगी विकास की रोशनी, 2026 तक हर घर तक बिजली, हकीकत जानने गांव बीजका पहुंचे उपायुक्त
संतोष वर्मा, भंडरिया: गढ़वा जिले के दूरस्थ और पिछड़े इलाकों में अब अंधकार के दिन खत्म होने वाले हैं। जिला प्रशासन ने “हर घर रोशन, हर गांव प्रगतिशील” लक्ष्य को साकार करने के लिए एक बड़ी पहल की है।
शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव खुद भंडरिया प्रखंड के बिजका पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं की नब्ज टटोली।

गांव के पंचायत भवन में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।
ग्रामीणों ने अपनी वर्षों पुरानी बिजली, सड़क, पानी और राशन से जुड़ी परेशानियों को डीसी के सामने रखा।
खास बात यह रही कि ग्रामीणों ने बताया की हमारे कई टोले अब तक अंधेरे में हैं। कुछ घरों में कभी तार तो खिंचा, पर बिजली नहीं आई।

डीसी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि भंडरिया प्रखंड के सभी अविद्युतीकृत गांवों में 15 अगस्त 2026 तक हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी।

गढ़वा में 22 लाख की ठगी का अपराधी प्रदीप मंडल की एसयूवी गाड़ी व मोबाइल पकड़ाया
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने सभी वंचित इलाकों का सर्वे पूरा कर लिया है और विद्युतीकरण का काम चरणबद्ध तरीके से शुरू हो चुका है।

56 साल के इंतजार के बाद जलेगी रोशनी

संवाद खत्म होने के बाद डीसी ने बिजका गांव का भ्रमण किया। वह कई घरों में खुद पहुंचे, लोगों से बातचीत की और हकीकत जानी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 56 सालों से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। इस पर उपायुक्त ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यपालक अभियंता, गढ़वा ने बताया कि बिजका गांव का टेंडर पूरा हो गया है और अब जल्द ही काम शुरू होगा। योजना के तहत 29 किलोमीटर नई 11,000 वोल्ट लाइन, 22 किलोमीटर एलटी केबलिंग, 16 ट्रांसफार्मर और 735 घरों में मीटरयुक्त मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे। यह काम मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत किया जा रहा है।

पेयजल और राशन की शिकायतों पर भी सख्त रुख


ग्रामीणों ने संवाद के दौरान बताया कि जलमिनार लगे तो हैं, लेकिन पानी नहीं आता। इस पर उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के अभियंताओं को फटकार लगाई और सभी खराब जलमीनारों की तुरंत मरम्मत कर 24 घंटे जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। वहीं, पीडीएस दुकान की जांच में भी गड़बड़ियां सामने आईं। विक्रेता जंगी सिंह की दुकान पर नेटवर्क की समस्या और इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की अनुपस्थिति पाई गई। इस पर डीसी ने बीडीओ अमित कुमार और आपूर्ति पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में लाभुक राशन से वंचित नहीं रहने चाहिए। मशीनें चार्ज रहें और वितरण नियमित हो।

सरकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

डीसी दिनेश यादव ने मौके पर आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल योजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ हर पात्र परिवार तक समय पर पहुंचे — यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आप लोग भी सक्रिय रहें, गलतियों की जानकारी दें और विकास में भागीदार बनें। प्रशासन आपके साथ है।


ग्रामीणों में दिखी नई उम्मीद
डीसी के सीधे गांव पहुंचने और बात करने से ग्रामीणों में नई ऊर्जा और उम्मीद जगी है। लोगों ने कहा कि 56 साल के अंधेरे के बाद अब उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। कई ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें विश्वास है कि बिजली, पानी और सड़क की समस्या जल्द खत्म होगी।
गढ़वा में डीसी की यह सक्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग कह रहे हैं अगर हर अफसर इस तरह गांव-गांव जाकर लोगों से बात करे, तो विकास की गंगा सच में बह निकलेगी।
