बड़गड़: नव वर्ष प्रतिपदा, चैती नवरात्र एवं महा राम नवमी पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को कलश स्थापना के साथ पुजन अनुष्ठान प्रारंभ हो गए. रामनवमी पर्व के आगमन को लेकर बड़गड़ के मुख्य, गली मुहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग महाबीरी पताके से भगवामय हो गए हैं. शारदीय नवरात्र को लेकर मुख्यालय स्थित मां दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर पुजन अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. नौ दिवसीय चलने वाले पूजा समारोह को भव्य रूप देने को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं प्रखंड मुख्यालय का बाजार क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बज रहे भक्ति देवी गीत, श्री राम भजन एवं चैती छठ पूजा गीत से गुंजायमान हो रहें हैं.
पूजा समारोह को सफल बनाने को लेकर पुजा समिति के अध्यक्ष सुमेश सोनी, उपाध्यक्ष बजरंग प्रसाद, सुबास प्रसाद गुप्ता, संदीप गुप्ता, सचिव मुकेश सोनी, विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रवि सोनी सहित वरिष्ठ सदस्य रमेश सोनी, नारद प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद, दीनानाथ सोनी, रामू प्रसाद, दीपक प्रसाद, भरथ प्रसाद आदि महत्वपूर्ण योगदान दें रहें हैं.
