रमकंडा में विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी की सख्ती: मुंडा समाज की जमीन पर नहीं बनेगा स्टेडियम

रमकंडा में विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी की सख्ती: मुंडा समाज की जमीन पर नहीं बनेगा स्टेडियम

रमकंडा में भाजपा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने मनरेगा घोटाले और प्रज्ञा केंद्रों की अनियमितताओं पर सख्ती दिखाई। मुंडा समाज की जमीन पर स्टेडियम निर्माण का विरोध करते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में शुक्रवार को पहुंचे भाजपा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान विधायक ने मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की बात कही। उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में पुराने कूप को नया दिखाकर राशि की निकासी की गई है। इसपर त्वरित जांच कर वास्तविक निर्माण कराने के निर्देश दिए गए।

विधायक ने CO अनिल रविदास और BDO संजय कोनगाड़ी से कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का ईमानदारी से काम करना ज़रूरी है। यही ईमानदारी उन्हें जनता के बीच स्वीकार्य बनाती है।

मुंडा समाज की जमीन पर स्टेडियम का विरोध

बैठक के दौरान सबाने गांव के मुंडा समाज के लोगों ने विधायक से मुलाकात कर शिकायत की कि उनकी जमीन पर स्टेडियम निर्माण की योजना बनाई गई है. इस पर विधायक तिवारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में मुंडा समाज की ज़मीन पर स्टेडियम निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने CO को ज़मीन की कागजातों की जांच कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी इस मुद्दे को राज्यपाल के समक्ष उठाया गया है।

वसूली की शिकायतें और व्यवस्था की खामियां

ग्रामीणों ने शिकायत की कि पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं हो रहे हैं और संचालक इन्हें अपनी मर्जी से अन्य स्थानों पर चला रहे हैं। साथ ही आधार कार्ड अपडेट के नाम पर 200 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है।बैठक में भाजपा महामंत्री राजू सिन्हा ने प्रखंड में स्वयंसेवकों के स्थानांतरण की मांग रखी।

इसी तरह, सीएसपी (कॉमन सर्विस पॉइंट) सेंटरों की स्थिति भी चिंताजनक बताई गई। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायतों के नाम पर जारी सीएसपी सेंटर वास्तव में प्रखंड मुख्यालय में चल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही। इसके अलावा 20 प्रतिशत तक की वसूली की जा रही है। विधायक ने BDO को इन मामलों की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

स्थानीय समस्याओं पर विधायक प्रतिनिधि का फोकस

रमकंडा के विधायक प्रतिनिधि ज्ञानरंजन पांडेय ने भी क्षेत्र की कई समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि रमकंडा के ग्रामीण पेयजल संकट और सड़कों की बदहाल स्थिति से जूझ रहे हैं। इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की गई।

यह बैठक रमकंडा क्षेत्र की जमीनी समस्याओं पर गंभीर मंथन का प्रतीक बनी, और अब देखना होगा कि प्रशासन इन शिकायतों पर कितना प्रभावी एक्शन लेता है।

इसे भी पढ़े: 🚨गढ़वा: गढ़वा में भयानक सड़क हादसा, एक ने घटनास्थल पर दम तोडा, दुसरे की अस्पताल में गई जान,

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!