रमकंडा के सात गांवों के इन लाभुकों को नहीं मिलेगा मईयां सम्मान का पैसा
रमकंडा: रमकंडा प्रखंड के सात गांवों के 13 महिला लाभुकों को मईयां सम्मान का पैसा नहीं मिलेगा. उनके खाते में राशी भेजने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. जिन कारणों से पैसे नहीं भेजे जा रहे उन कारणों को बताते हुए विभाग ने पत्र जारी किया है.
इधर पत्र के आलोक में रमकंडा बीडीओ ने पंचायत सेवकों को इन लाभुकों से संपर्क कर राशी भेजने में आ रही समस्यावों के समाधान कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया है.
जिन लाभुकों के बैंक खाता और आधार में समस्या आ रही है उनमे गोबर्दाहा गांव की मुनिया देवी, रमकंडा के रिंकू बीबी, उषा देवी, लैलून बीबी, ललिता देवी, मुरखुर की अजमेरी खातून, उदयपुर की बुधनी देवी, केरवा के रीमा देवी, अर्चना देवी, रक्सी के कबिता देवी, बैरिय के चमाली देवी, बिराजपुर के परमिना खातून, सूली के अतवारी टूटी के नाम शामिल है.
