रमकंडा: इस बार रकसी में भी खुलेगा धान क्रय केंद्र, पैक्स में भी होगी धान की खरीदारी
गढ़वा: रमकंडा पैक्स के अलावे इस बार रकसी में भी धान क्रय केंद्र खोला जायेगा. 13 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी. जहां किसान अपने धान बेच सकेंगे. इसके लिये संबंधित आदेश डीसी ने जारी कर दिया. रमकंडा प्रखंड के इन केंद्रों पर उपायुक्त ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
आदेश पत्र के अनुसार रमकंडा के धान क्रय केंद्र में जनसेवक अभय कुमार मिंज, रकसी के धान क्रय केंद्र में जनसेवक सुशील कुमार सिंह के अलावे इन जगहों पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के रूप में परमानंद सिंह को नियुक्त किया गया है.
विदित हो कि इस बार गढ़वा जिले में 52 धान क्रय केंद्र खोले जायेंगे. इनमें पांच एफपीओ शामिल है.
