पलामू में वज्रपात की कहर: मनरेगा मजदूर समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल, गांवों में पसरा मातम

पलामू में वज्रपात की कहर: मनरेगा मजदूर समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल, गांवों में पसरा मातम


30 मई 2025
📍 स्थान: मेदिनीनगर/पलामू, झारखंड


पलामू जिले में शुक्रवार को आसमानी आफत बनकर बरसी बिजली ने मनरेगा मजदूर समेत तीन लोगों की जान ले ली, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। जिले के तरहसी और सतबरवा प्रखंडों में यह हादसे हुए हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत और मातम का माहौल है।

तरहसी प्रखंड के गुरहा पंचायत स्थित कदमखाड़ में मनरेगा मजदूर रविंद्र सिंह (48) की मौत वज्रपात से हो गई, जब वह कूप निर्माण में काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साथ काम कर रहे राजेश साव झुलस कर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है।

इसी दिन सतबरवा प्रखंड के बारी के पारघाट टोला में गटु भुइयां (40) और कुलिया गांव में शिवराज उरांव (50) की भी वज्रपात से मौत हो गई।

  • गटु भुइयां बारिश के दौरान लोहे के खटिया को घर के अंदर ले जा रहे थे कि तभी बिजली गिर गई।

  • वहीं शिवराज उरांव, मवेशी चरा रहे थे और बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे छिपे थे, तभी उनपर बिजली गिर गई।

पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर एमएमसीएच मेदिनीनगर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

📌 गढ़वा डायरी पर पढ़ते रहें अपने इलाके की हर बड़ी और सच्ची खबर — गांव, पंचायत से लेकर जिला तक की ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जुड़ें हमसे।

👉 [www.garhwadayri.in

📺 देखिए यह पूरी खबर वीडियो में भी – हमारे YouTube चैनल “खबरीलाल झारखंड” पर!
🎙️ गांव की गलियों से लेकर विधानसभा तक की आवाज़ —
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद लोकल न्यूज, सिर्फ खबरीलाल झारखंड पर।
👉 अभी सब्सक्राइब करें: 👉 https://www.youtube.com/@KhabrilalJharkhand
🔔 नोटिफिकेशन बेल जरूर दबाएं ताकि कोई खबर न छूटे।

बड़गड़ में प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत – बाल संरक्षण विभाग की कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव

बड़गड़ में प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत – बाल संरक्षण विभाग की कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!