पलामू टाइगर रिजर्व में फिर दिखा बाघ, कैमरा ट्रैप में कैद हुई तस्वीर

पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में अपने आसपास होने वाली किसी भी गतिविधि को भांपकर तस्वीर लेने वाले कैमरा ट्रैप में फिर से एक बाघ की तस्वीर कैद हुई है. पीटीआर के घने जंगलों में चार बाघों की उपस्थिति लगातार बनी हुई है. उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर 100 से अधिक कैमरा ट्रैप लगाया गया है. बाघ की मौजूदगी वाले इलाकों में कैमरा लगाने का सकारात्मक परिणाम दिख रहा है. बाघ की आकर्षक तस्वीर सामने आने से पीटीआर प्रबंधन में जहां खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने जानकारी दी कि पीटीआर में अब लगातार बाघ की उपस्थिति दर्ज हो रही है. ये बेहद खुशी की बात है.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!