पलामू में यहां हुई सड़क हादसे में दो की मौत, गैस कटर से निका.

 हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक-खलासी की मौत,सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। खड़े हाइवा में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी,

डालटनगंज: पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब कला गांव में डालटनगंज-औरंगाबाद एनएच 98 फोरलेन पर सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। खड़े हाइवा में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के चालक और सह चालक की मौके पर मौत हो गयी। दोनांे के शव वाहन में ही फंसकर रह गए। बॉडी निकालने के लिए ट्रक और हाइवा के क्षतिग्रस्त हिस्से को गैस कटर से काटा गया। करीब साढे तीन घंटे बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। इस घटना में ट्रक पर सवार एक फल व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हरिहरगंज सीएचसी के बाद रेफर कर दिया गया है।

आज 7 मई- गढ़वा, पलामू, झारखंड की 25 बड़ी खबरें- click here

 

नासिक से अंगूर लेकर  हरिहरगंज जा रहा था ट्रक

बताया जाता है कि महाराष्ट्र के नासिक से अंगूर लेकर एक ट्रक डालटनगंज की ओर से हरिहरगंज की ओर जा रहा था। हरिहरगंज के ढाबकला कला गांव के पास पिछले 24 घंटे से खराब होकर एक हाइवा (बीआर 24एल 3996) एनएच के किनारे पर खड़ा था। इसी क्रम में अचानक पीछे से गए ट्रक ने हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी। चालक के झपकी आने पर हादसा होने की संभावना लगती है। घटना में ट्रक के चालक और खलासी दब गए, जबकि फल व्यापारी महाराष्ट्र के वैभव लक्ष्मी सीटी के रहने वाले रौशन शर्मा (38वर्ष) वाहन से नीचे गिर गए।

गैस कटर से निकाला गया डेड बॉडी

सूचना मिलने पर स्थानीय लोगांे एवं हरिहरगंज थाना पुलिस ने जख्मी फल व्यापारी को इलाज के लिए हरिहरगंज सीएचसी में भेजा, जबकि जेसीबी और लोडर लगाकर वाहनों को हटाने की कोशिश की, लेकिन बॉडी के फंसे होने के कारण तत्काल सफलता नहीं मिली। करीब साढे तीन से चार घंटे बाद गैस कटर से वाहन के हिस्से को काटकर डेड बॉडी को बाहर निकाला गया।
Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!