अवैध बालू ढुलाई में लगे दो ट्रेक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रमकंडा पुलिस को सौंपा

अवैध बालू ढुलाई में लगे दो ट्रेक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रमकंडा पुलिस को सौंपा

रमकंडा: अवैध बालू के खिलाफ रमकंडा प्रशासन की कारवाई के बिच ग्रामीण भी एक्शन मोड में हैं. बलिगढ़ क्षेत्र की नदियों से सोमवार की रात अवैध बालू ढुलाई में लगे दो ट्रेक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़कर रमकंडा पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रमकंडा थाना क्षेत्र के अधीन बलिगढ़ , तेतरडीह क्षेत्र की नदियों से अवैध बालू की ढुलाई हो रही थी. इसकी सुचना पर ग्रामीणों ने नदी में ही अवैध बालू ढुलाई के लिए पहुंचे दो ट्रेक्टरों को पकड़ लिया. वहीं इसकी सुचना रमकंडा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने नदी से ढुलाई में लगे दो खाली ट्रेक्टरों को जप्त कर लिया. एनजीटी की रोक लगने के बाद अवैध बालू के खिलाफ गढ़वा जिले में प्रशासनिक कारवाई लगातार जारी है. एक तरफ गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र की नदियों में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लगा दी गई है. तो वहीं दूसरी तरफ रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया और अंचल अधिकारी अनिल रविदास भी अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया की एक सप्ताह पहले से बलिगढ़ के चटनदाहा नदी से रात में अवैध बालू की ढुलाई हो रही थी. समिति के अध्यक्ष सुकन भुइयां, रविन्द्र गौड़, अनूप यादव, श्यामलाल गौड़, रामलाल गौड़, राजदेव मझवार, रविन्द्र प्रजापति, अखलेश शर्मा, मुन्ना गौड़, रामनाथ गौड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की यहां से अवैध बालू की ढुलाई में लगे वाहन चालकों को ग्रामीणों ने इस क्षेत्र की नदियों से अवैध बालू की ढुलाई नहीं करने की चेतावनी दी थी. बावजूद रोज रात को यहां से बालू का उत्खनन किया जा रहा था. ऐसे में समिति ने ढुलाई में लगे ट्रेक्टरों को पकड़ लिया. बताया की ग्रामीणों को नदी में आता देख वाहन चालकों ने ट्रक्टर में लोड अवैध बालू को नदी में ही डंप कर दिया. ग्रामीणों ने बताया जप्त ट्रक्टर जमालु अंसारी और सुनील प्रसाद का है.

छापेमारी अभियान जारी रहेगा: अंचल अधिकारी

अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने कहा की अवैध बालू को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है. अवैध बालू की ढुलाई कर रहे ट्रेक्टरों को जप्त कर नियमानुसार कारवाई की जायेगी. बताया की कई लोगों ने रमकंडा पुलिस की इस कारवाई की जानकारी दी है.

30 जुलाई: गढ़वा पलामू लातेहार की बड़ी ख़बरें: click here

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!