बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, आठ वाहन फूंके

पलामु के चैनपुर के अंधारीढोढा में बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा के बीच उग्र लोगों ने आठ वाहन फूंक दिए

क्लिक करें: आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें-फटाफट

डालटनगंज: जिले के चैनपुर-रामगढ-भंडरिया मुख्य पथ पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढा में कमांडर जीप से जा रहे एक युवक को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसकी पहचान रामगढ निवासी फिरोज अंसारी (32 वर्ष) पिता हाजी फारूख के रूप में हुई है।
फिरोज बिजली मिस्त्री का काम करता था। फिरोज जिस कमांडर जीप से जा रहा था, उसे कभी कभार चलाता भी था।

गुस्साए लोगों ने आठ वाहनों में लगाई आग-

वीडियो देखने के यहां लिए क्लिक करे 

घटना से गुस्साए स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और तीन से आठ वाहनों में आग लगा दी है। हालांकि इसके आंकड़े और भी हो सकते हैं।
सूचना मिलने पर चैनपुर एवं रामगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है।
Jharkhand Weather News: click here
बताया जाता है कि फिरोज अंसारी शुक्रवार की शाम एक कमांडर जीप से रामगढ जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ही अंधारीढोढा में पहुंचा कि सामने से आ रहे हाइवा ने साइड लेने में फिरोज को चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर फिरोज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। आगजनी के बाद उपरोक्त मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है।
­

 

Click Hare: झारखंड का एक गांव- जहां लड़कियों को उठा ले जाते थे नक्सली

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!