रमकंडा में रात में हो रहा अवैध बालू का उत्खनन, अधिकारियो की छापेमारी से हो रही पुष्टि, पकड़ में नहीं आ रहे वाहन
रमकंडा प्रखंड में इन दिनों अवैध बालू के खिलाफ बालू माफियावों पर नकेल कसने की तैयारी प्रखंड स्तरीय अधिकारीयों ने कर ली है. एनजीटी की रोक के बावजूद रमकंडा के चेटे स्थित हाथु नदी सहित भंडरिया के सपही नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर बालू माफिया रात के अँधेरे में इसे रमकंडा पहुंचा रहे हैं. रमकंडा में रात में अवैध बालू का उत्खनन हो रहा है, अधिकारियो की छापेमारी से इसकी पुष्टि हो रही है. रमकंडा के अंचल अधिकारी अनिल रविदास और रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया भी लगातार छापेमारी कर रहे है. जानकारी के अनुसार बीती रात थाना प्रभारी ने चेते में अवैध बालू की ढुलाई को लेकर छापेमारी की. जिसमे तीन ट्रक्टर अवैध बालू की ढुलाई करते हुए पाए गए. लेकिन पुलिस की गाडी को देखकर बालू माफिया रस्ते में ही सड़क पर बालू गिराकर भागने में सफल रहे.
अंचल अधिकारी भी कर रहे छापेमारी, लेकिन पकड में नहीं आ रहा ट्रक्टर
इधर अंचल अधिकारी अनिल रविदास भी रात में छापेमारी अभियान चला रखा है. सोमवार की रात रमकंडा के मंगराही गाँव के पास अवैध बालू लदे ट्रेक्टरों को देखकर उन्होंने रोका. लेकिन ट्रक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया की भागने के बाद अंडामहुआ तक पीछा किया गया लेकिन ट्रेक्टरों का पता नहीं चला.उन्होंने कहा की अवैध बालू का उत्खनन और इसके परिवहन पर लगातार कारवाई की जाएगी. कहा की एनजीटी ने नदियों से अवैध बालू का उत्खनन पर रोक लगा दी है.
