VIDEO: क्‍या नासा का सीक्रेट फुटेज हुआ लीक! चांद पर जमीन खोद रहा है डॉगी

नई दिल्‍ली. नासा का सीक्रेट वीडियो और ‘ वह फुटेज जो नासा कभी नहीं दिखाएगा’ के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट वायरल हो गई है. इसको कई लोगों ने शेयर भी किया है. दरअसल इस वीडियो में एक कुत्‍ता चांद की जमीन खोदते हुए देखा जा रहा है. यह नजारा एक पल के लिए तो हैरान कर देता है और लोग सोचने लगते हैं कि ऐसा भला कैसे हो सकता है. कुत्‍ता चांद पर कब पहुंच गया और वह बिना किसी ऑक्‍सीजन मॉस्‍क के उतरा कैसे? और क्‍या वह सच में चांद की जमीन खोद सकता है?

दरअसल यह पोस्‍ट पूरी तरह से फेक है और इसे एडिट टूल से बनाया गया है. इसका उद्देश्‍य लोगों का मनोरंजन ही है. हालांकि 20 जुलाई 1969 को अमेरिका के नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद की धरती पर पहली बार कदम रखकर इतिहास रच दिया था. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले इंसान थे. हालांकि अब तक कुल 12 लोग चंद्रमा पर जा चुके हैं, जिनमें मुख्‍य तौर पर बज एल्ड्रिन, पीट कोनार्ड, एलन बीन और एलन शेपर्ड के नाम शामिल हैं.

फनी वीडियो को 50 लाख व्‍यूज मिले
चंद्रमा की जमीन पर डॉगी के इस सरप्राइजिंग वीडियो को 50 लाख बार से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे 40 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. अब इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. इसमें कोई कह रहा है कि ‘इस डॉगी को आर्मस्ट्रांग ने छोड़ दिया होगा’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये नासा का गुप्त फुटेज है’.

चांद पर बिना मॉस्‍क के डॉगी
कमेंट्स में यह भी कहा जा रहा है कि चांद पर जब कोई हवा नहीं है तो फिर डॉगी बिना ऑक्सीजन मॉस्‍क के वह कैसे वहां पर पहुंच सकता है? इस फेक वीडियो को एडिट करने के बाद पोस्‍ट किया गया है. चंद्रमा की जमीन और वहां से धरती दिखाई दे, ऐसे एंगल पर वीडियो सेट किया गया है. यह पोस्‍ट में एक और खास बात है कि इसकी समय सीमा एक सेकंड से भी कम है, लेकिन इसे रिपीटेशन पर डाल दिया गया है. इससे ऐसा भ्रम पैदा हो रहा है कि कुत्‍ता जमीन खोद रहा है.

Tags: Dog video, Latest viral video, Most viral video, Nasa

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!