रमकंडा मिडिल स्कूल में चुनाव 17 जुलाई को, विधालय प्रबंधन समिति का होगा पुनर्गठन

रमकंडा मिडिल स्कूल में चुनाव 17 जुलाई को, विधालय प्रबंधन समिति का होगा पुनर्गठन

रमकंडा: उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सह मिडिल स्कुल रमकंडा में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का चुनाव आगामी 17 जुलाई (गुरुवार) को संपन्न होगा। इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य हर्ष ज्योति कुमार शुक्ला ने दी। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से समय पर विद्यालय पहुंचने और चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह चुनाव विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अभिभावकों की भागीदारी से शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रबंधन में सुधार लाया जा सकता है।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!