रमकंडा प्रखंड के उदयपुर उच्च विद्यालय में नियुक्त हैं शिक्षक

पंचायती कर ग्रामीणों ने मामले को सुलझाया, रामनवमी की रात की घटना

गढ़वा: प्रेम प्रसंग में गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के उदयपुर उच्च विद्यालय के शिक्षक देवनारायण को ग्रामीणों ने महिला के साथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला और उक्त शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद सुबह ग्रामीणों ने पंचायती कर मामले को सुलझाया. इधर इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना रमकंडा प्रखंड के चपरि गांव की है. जानकारी के अनुसार रामनवमी की रात उक्त शिक्षक को चपरि गांव के एक महिला के घर से गांव के ही युवकों ने पकड़ लिया. इसके बाद चपरि गांव के लोगों की भीड़ लग गयी. वहीं महिला और शिक्षक को बांधकर पिटा गया. बताया गया कि शादीशुदा महिला का पति बाहर में कमाने गया है. वहीं उसके बच्चे भी रामनवमी की रात नही थे. मौका पाकर शिक्षक उक्त महिला के घर पहुंच गये. बताया गया कि शिक्षक के साथ शादीशुदा महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने एकजुट होकर शिक्षक को महिला के साथ पकड़ा. घटना के बाद गुरुवार की सुबह चपरि गांव में सामाजिक बैठक हुई. पंचायती में शिक्षक पर दंड लगाकर मामले को सुलझाया गया.

