प्रखंड कार्यालय परिसर मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कर्मियों व जेएसएलपीएस के दीदीओ व कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पूर्व समूह की महिलाएं के द्वारा प्रखंड कार्यालय पर मतदाता जागरूकता रथ का भव्य स्वागात किया गया। इसके बाद मतदाता जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय से चल कर इन्दिरा गांधी चौक, बाजार सहित अन्य विभिन्न टोले मुहल्ले में भ्रमण कराया गया। मतदाता जागरूकता रैली में प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व प्रखंड कर्मी शामिल थे। इस दौरान रैली में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर विभिन्न तरह के स्लोगन, तख्तियां व बैनर अपने-अपने हाथ में ले कर कई नारे लगा रहे थे। जागरूकता रैली में जाती पर न धर्म पर वोट करे कर्म पर, मतदान लोकतंत्र की जान, राज को तू अपना मान वोट की शक्ति को जान,सबसे पहले करे मतदान, तब करे जलपान सहित अन्य नारे लगा कर लोगो को जागरूक कर रहे थे।
