7 हजार जवानों की मदद से भयमुक्त मतदान करेंगे गढ़वा के मतदाता

गढवा जिले में करीब 7000 हजार सुरक्षा बलों की सहायता से भयमुक्त महौल में होगा मतदान, एसपी ने दी जानकारी
गढ़वा: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता की घोषणा के उपरान्त गढ़वा जिले में अबतक लगभग 22 बिना लाइसेंस के हथियार एवं लगभग 100 की संख्या में अवैध कारतूस जब्त किये गये हैं। वहीं नॉन बेलेबल वररेन्ट समेत अन्य एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की गई है। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में मतदान कराने को लेकर हमे पर्याप्त संख्या में फ़ोर्स उपलब्ध कराए गए है। सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर,जिला बल समेत अन्य सुरक्षा बलों की रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर एवं जैप टीम के लगभग 7000 सुरक्षा बलों की सहायता से हम जिले में भयमुक्त महौल में मतदान सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने अपील किया कि मतदाता भयमुक्त महौल में 13 मई को नैतिक मतदान करें।

 

11 मई: झारखंड की मुख्य खबरें फटाफट: click here

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!