रंका: रंका के प्रखंड प्रमुख हेमंत लकड़ा और उप प्रमुख अनुभा सिंह के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसके पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी रूद्र प्रताप ने नोटिस निकाल कर मतदान के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है. एसडीओ ने बताया कि प्रमुख हेमंत लकड़ा के विरुद्ध 22 जनवरी तथा उप प्रमुख अनुभा सिंह के विरुद्ध 24 जनवरी को मतदान होगा. इस बाबत सभी पंचायत समिति सदस्यों को नोटिस तामिला करा दिया गया है. विदित हो कि दो सप्ताह पूर्व एक मामले में प्रमुख हेमंत लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
