गढ़वा ज़िले में भारी बारिश से तबाही: सड़कें जलमग्न, पुलों से बहे पानी, युवक व मवेशियों की मौत, फसलें बर्बाद

गढ़वा ज़िले में भारी बारिश से तबाही: सड़कें जलमग्न, पुलों से बहे पानी, युवक व मवेशियों की मौत, फसलें बर्बाद

📍 गढ़वा डायरी संवाददाता | 4 अक्टूबर 2025

गढ़वा ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। श्री बंशीधर नगर और खरौंधी प्रखंड में हालात सर्वाधिक गंभीर हैं। बाढ़ और जलजमाव के कारण संपर्क मार्ग टूट गए हैं, पुलों से पानी बहने लगा है, फसलें चौपट हो गई हैं और जानमाल की क्षति भी हुई है।

🔴 श्री बंशीधर नगर: युवक की नदी में बहने से मौत, शहर जलमग्न

पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण श्री बंशीधर नगर की सड़कों और मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक के पास जलभराव से नगर का आसपास के प्रखंडों से संपर्क कट गया है।

दर्दनाक हादसा: युवक की मौत

चितविश्राम गांव के गगरियाघाट टोला निवासी 18 वर्षीय धीरज कुमार की शुक्रवार रात पुल पार करते समय तेज बहाव में बहने से मौत हो गई।
वह दुर्गा पूजा के लिए टेंट लगाने के काम से लौट रहा था। उसका शव शनिवार सुबह करीब 300 मीटर दूर बांस में फंसा मिला।

मवेशी भी बहे

सूर्यमंदिर के पास तेज बहाव में दो मवेशी बह गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

🔴 खरौंधी प्रखंड: पुलों से ऊपर बहा पानी, 15 मवेशी बहे, सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी

खरौंधी प्रखंड में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पंडा नदी, डोमनी और ढाढरा नदियों में बाढ़ की स्थिति बन गई।
राजी, सूंडी और करिवाडीह पुलों से दो से तीन फीट ऊपर तक पानी बहा, जिससे लगभग दो घंटे तक यूपी से संपर्क पूरी तरह कट गया।

15 गाय-बैल बहे, मोटरें भी बह गईं

सूंडी बहेरवा नदी किनारे से लगभग 15 गाय-बैल बह गए, दर्जनों मोटरें भी पानी में समा गईं।
मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ से ग्रामीणों को बड़ा नुकसान हुआ है।

राजी बस्ती में रातभर लोग डटे रहे

पंडा नदी का पानी रात 12 बजे अचानक बढ़ा। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को सतर्क किया और रातभर नदी किनारे निगरानी की।
सुबह होते-होते पानी घटने लगा और पुल से आवाजाही शुरू हुई।

फसलें चौपट

राजी, सूंडी और करिवाडीह के आसपास सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पानी में डूब गई। किसान बेहद चिंतित हैं क्योंकि फसल कटाई का समय नजदीक है।

मौके पर पहुंचे बीडीओ रविंद्र कुमार और सीओ गौतम कुमार लकड़ा ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से नदी किनारे न जाने की अपील की।

⚠️ मौसम विभाग की चेतावनी: हालात और बिगड़ सकते हैं

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रशासन और नेताओं ने आमजन से सतर्क रहने, नदी-नालों से दूर रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचना देने की अपील की है।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!