चैनपुर से चोरी गया पानी टैंकर रमकंडा से बरामद

चैनपुर, पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक पानी प्लांट के समीप से छह दिन पूर्व चोरी हुआ पानी टैंकर गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के चेटे गांव से शनिवार को बरामद किया गया। पानी टैंकर को चोरी कर ले जाया गया था एवं रंग पेंट करके उसका इस्तेमाल किया जा रहा था। मामला दर्ज होने पर चैनपुर पुलिस ने रमकंडा जाकर कार्रवाई की। थाना प्रभारी राम शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पानी टैंकर मालिक भठ्ठी चौक निवासी सुरेंद्र यादव का था।
फटाफट झारखण्ड की खबरें
हालांकि इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 9 जून की रात में चैनपुर भठ्ठी चौक के सुरेंद्र यादव के दरवाजे से पानी टैंकर की चोरी हो गई थी। टैंकर मालिक अपने स्तर से हर संभव खोजने का प्रयास किया पर कहीं कुछ पता नहीं चलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को चैनपुर थाना में आवेदन दिया। दिए गए आवेदन के आलोक में जांच की गई।
तत्पश्चात सीसीटीवी फुटेज एवं गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के चेेटे गांव में छापामारी कर पानी टैंकर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यह टैंकर ब्लू रंग का था, जिसे लाल रंग से पेंट कर उपयोग किया जा रहा था। चोरी होने के बाद कुछ दिन तक पानी टैंकर को भंडरिया में रखा गया। वहां से रंग पेंट कर लाया गया और उसका इस्तेमाल शुरू किया गया। इसी बीच उसे बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पानी टैंकर कैसे वहां पर पहुंचा अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Also read: घूसखोर सहायक अभियंता गिरफ्तार
