गढ़वा: जिले में मौसम का मिजाज बदलने से गुरुवार को पूरे दिन कोहरा एवं बादल छाया रहा. कोहरा व बादल छाए रहने की वजह से तापमान मे अचानक गिरावट आई है. जिसके कारण ठंड अचानक बढ़ने की ओर भी ज्यादा संभावना बढ़ गयी. वहीं दिनभर भगवान सूर्य का दर्शन नही हो सका. अचानक मौसम बदलने से इस ठंड से बचने के लिए सतर्कता बरतने के साथ ही स्कूली बच्चों के लिए ठंड से बचाव करना बेहद जरुरी रहा. पूरे दिन कोहरा व बादल छाये रहने से स्कूली बच्चे,राहगीर तथा बूढ़े बुजुर्ग काफी परेशान नजर आये.वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हुयी है. वाहन सड़को पर लाइट जलाकर रेंगते नजर आये. ठंड के कारण विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी कमी देखने को मिली. इस मौसम में सर्दी खांसी जैसी बीमारियों से लोग काफी परेशान हैं, तापमान में आयी गिरावट तथा ठंड से परेशान लोगों ने प्रशासन से चौक चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि चौक चौराहे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था होने से आवागमन करने वाले लोगों के साथ साथ बूढ़े बुजुर्ग तथा गरीब परिवार के लोगों को काफी सहूलियत होगी.इधर ठंड से बचाव को लेकर विद्यालय के बच्चे अलाव के सहारा लेते रहे.
