क्यों? घण्टों तक कमरे में कैद रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर, दर्ज कराई प्राथमिकी

क्यों? घण्टों तक कमरे में कैद रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर, दर्ज कराई प्राथमिकी

जेसीबी और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

घंटों हंगामा के बीच कमरे में कैद रहे चिकित्सक, चिकित्सकोंं ने कराया प्राथमिकी दर्ज

 

गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के खरसोता गांव में बीती रात जेसीबी और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मंझिआव थाना क्षेत्र की करकट्टा गांव निवासी रामजीत राम का 24 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया कि घटना के बाद गंभीर स्थिति में नंदन कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने रात्रि में करीब दस बजे से लेकर 12 बजे तक सदर अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि मरीज को चिकित्सकों ने नहीं देखा, इसके कारण उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों को हंगामा करते देख चिकित्सक इमरजेंसी रूम में ही बंद हो गये. इसके बाद घटना की जानकारी गढ़वा पुलिस को दिया गया. घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद गढ़वा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्त के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया तथा डरे सहमे हुये चिकित्सकों को एमरजेंसी रूम से बाहर निकाल कर हंगामा को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण करने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों ने बताया कि नंदन कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के बारात में शामिल होने जा रहा था, इसी क्रम में खरसोता गांव के पास खड़ी जेसीबी में उसकी मोटरसाइकिल टकरा गयी. उधर घटना की सूचना मिलने पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सेराज खान सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों के लिये उचित व्यवस्था नहीं है. मरीज को ठीक से डॉक्टर नहीं देखते हैं, इसका नतीजा है कि आये दिन मौत की घटनायें इस सदर अस्पताल में बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि नंदन का समय पर इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी. लेकिन उसे अस्पताल लाने के बाद किसी डॉक्टर ने इसका संज्ञान नहीं लिया.

10 मिनट में झारखंड की बड़ी खबरें- फटाफट

उधर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल पहुंचने के साथ ही मरीज की मौत हो गयी थी. चिकित्सक ने मरीज को देखा भी और परिजनों को बता भी दिया था. गढ़वा में चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की घटना लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर सभी चिकित्सकों की बैठक हुयी थी. इस मामले को लेकर चिकित्सक मामले को डीसी और एसपी को अवगत कराते हुए उक्त मामले में प्राथमिक के लिए आवेदन भी दिया गया है. सभी चिकित्सकों एवं आईएमए द्वारा सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात करने और दोषी लोगों पर सीसीटीवी के माध्यम से जांच करते हुये कार्रवाई करने की मांग किया है.

 

इसे भी पढ़े: दो महीने के फेसबुकिया प्यार ने युवक को पहुंचा दिया जेल

इधर इस मामले में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि सिविल सर्जन और चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गयी है. मामले की जानकारी मिली है. लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!