: 9 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू हुआ और 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व के साथ सम्पन होगा
श्री बंशीधर नगर : चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ ही मां शक्ति की आराधना का नौ दिवसीय अनुष्ठान बुधवार से आरंभ हो गया.9 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू हुआ और 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व के साथ सम्पन होगा. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान या देवी सर्वभूतेषु गायत्री रूपेण संस्थिता.. नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः के साथ मातृशक्ति का आवाह्न नमन, वंदन किया गया.तत्पश्चात गायत्री परिवार के लोगों ने प्रतिदिन का जप भी किया. इसके बाद कलश स्थापना के साथ पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ नवरात्र शुरू हो गया.नवरात्र का महाअनुष्ठान शुरू होते ही सभी देवी मंदिर दुर्गा सप्तशती के श्लोक या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता.. से गूंज उठा. गायत्री शक्तिपीठ में सुबह 7:00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना और पूजा अर्चना किया. इसके पहले पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ सभी देवी स्थानों में कलश स्थापना और देवी का आवाहन एवं मंगल आरती की गई तथा घर परिवार में सुख शांति एवं देश में अमन चैन की कामना के साथ हवन कर आहुतियां डाली. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर पूजा पाठ संपन्न हुआ.इस मौके पर गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे ने बताया कि नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ आठ दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया गया.वही नवरात्रि के दूसरे दिन माता के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की आराधना और पूजा अर्चना की जाएगी. उन्होंने बताया कि सच्चिदानंद मां ब्रह्मचारिणी की प्राप्ति करना जिन का स्वभाव हो,वे माता ब्रह्मचारिणी है. यह देवी अपने दाएं हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल लिए रहती है.इनकी उपासना से तप,त्याग,वैराग्य,सदाचार एवं संयम की वृद्धि होती है.मौके पर जोखू प्रसाद, ललसू राम, अखौरी प्रसाद ज्योतिम,रवि प्रकाश अग्रवाल,शुभम जायसवाल, जोखू प्रसाद गुप्ता,सुरेश विश्वकर्मा, मीना देवी, लालो देवी,पूजा अग्रवाल, मिस्टी अग्रवाल,विंदा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
