गढ़वा: ग्रामीणों का विरोध: स्टेडियम का शिलान्यास करने गए भाजपा नेताओं को रोका, शिलापट्ट तोड़ा, दो पर नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन
रमकंडा: रविवार को रमकंडा प्रखंड के सबाने गांव में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास करने गये संवेदक के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं को ग्रामीणों ने शिलान्यास करने से रोक दिया. वहीं स्टेडियम निर्माण का विरोध करते हुए शिलापट्ट तोड़ दिया. घटना के बाद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीण नही माने. जब तक संवेदक व ग्रामीण वहां से नही हटे. तब तक ग्रामीण खेल मैदान में बैठे रहे. जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से 1.8 करोड़ की लागत से सबाने गांव में स्टेडियम निर्माण होना है.

रविवार को विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी व सांसद बीडी राम व जीप सदस्य सत्यनारायण यादव की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित था. वहीं इसके लिये खेल मैदान में टेंट पंडाल लगाया गया. इसकी सूचना मिलने पर सबाने गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर पारंपरिक हथियार व लाठी डंडे से लैस सैकड़ों लोग खेल मैदान पहुंचे. वहां पर मौजुद नेताओं से कार्यक्रम के विषय में जानकारी ली. वहीं शिलान्यास की बात सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पहले भाजपा नेताओं को शिलान्यास करने से रोका. फिर शिलापट्ट तोड़ दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि जिस खेल मैदान पर स्टेडियम निर्माण की बात है. वहां कोई खेल मैदान नही है. बल्कि यह उनकी अपनी जमीन है. जिसकी लड़ाई वे लोग लड़ रहे हैं. ऐसे में किसी भी परिस्थिति में स्टेडियम निर्माण यहां नही होने दिया जायेगा. ग्रामीण चड़ा मुंडा, सिंगराय मुंडा, आशिक मुंडा, राहुल मुंडा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कई बार स्टेडियम निर्माण का विरोध कर चुके हैं. वहीं अंचल कार्यालय में भी इसकी शिकायत की गयी है. बावजूद उनकी मांगों पर विचार नही किया गया. बल्कि स्टेडियम निर्माण की दिशा में सिर्फ काम हो रहा है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संवेदक के अलावे स्थानीय भाजपा नेताओं में मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, प्रेमनाथ यादव, राजू प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
दो पर नामजद व 50-55 अज्ञात पर प्राथमिकी के लिए आवेदन
इधर घटना के बाद संवेदक मेसर्स पिंडरा इंटर प्राइजेज के संवेदक राजेश प्रसाद ने रमकंडा थाने में दो लोगों पर नामजद व 50-55 अज्ञात महिला पुरुष पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सबाने गांव के सिंगराय मुंडा, रामा मुंडा व 50-55 अन्य महिला पुरूष ने शिलापट्ट को तोड़ दिया. इसके साथ ही टांगी, भाला, गड़ासा के साथ निर्माण कार्य को बाधित किया गया. वहीं निर्माण कार्य करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
स्टेडियम निर्माण वाली जमीन है गैरमजरुआ
जानकारी के अनुसार स्टेडियम निर्माण वाली जमीन गैरमजरुआ प्रकृति है. वहीं हाल सर्वे खतियान के अनुसार इस पर किसी का अवैध दखल भी नहीं है. इस बात का उल्लेख अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने अपर समाहर्ता को भेजे गए रिपोर्ट में किया है. कहा गया है की खाता 113, प्लाट 671 रकबा 28.5 एकड़ में से स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित रकबा 4.50 एकड़ है. वहीं हाल सर्वे के अनुसार अनाबाद बिहार सरकार की गैरमजरुआ ख़ास प्रकृति की भूमि है.
इसे भी पढ़े: भंडरिया में सड़क हादसे में दुल्हे की मौत, रमकंडा में तय हुई थी शादी