गढ़वा रंका गढ़वा एन एच 343 मार्ग पर बीरबंधा गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के भदूमा गांव निवासी रफीक अंसारी का पुत्र रियाज अंसारी 23 वर्ष है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की संबंध में बताया जाता है कि रेयाज अपने रिश्तेदार के घर बीरबंधा गांव में किसी को पहुंचाने गया था। वहां से पहुंचाकर रियाज वापस अपना घर जा रहा था। इस बीच बीरबंधा लाइन होटल के समीप ट्रेलर ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक करने के क्रम में उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद टेलर चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन आसपास के लोगों के सहयोग से ट्रेलर को पड़कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।बताते चले कि जानकारी के अनुसार मृतक रियाज अंसारी की शादी 18 अप्रैल को होने वाला था। जिसे लेकर घर में पूरी तैयारी चल रही थी। लेकिन शनिवार को एक रिश्तेदार को अपने घर से मोटरसाइकिल वहां पर बैठकर पहुंचाने बीरबंधा गांव गया था। वापस आने के क्रम में घटना घटी जिसमें रियाज अंसारी की मौत हो गई। मृतक खुद ट्रेलर वाहन का चालक भी था। शादी को लेकर वह छुट्टी लेकर अपने घर आया था।
