युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान का किया पुतला दहन

युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान का किया पुतला दहन

गढ़वा : गढ़वा जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का रंका मोड़ पर पुतला दहन किया गया. अध्यक्ष अभिजित कमल के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया एवं धर्मेंद्र प्रधान मुर्दाबाद, एनटीए होश में आओ जैसे नारे लगाये गये.

10 मिनट में झारखंड की बड़ी खबरें- फटाफट

इस दौरान कमेटी के जिलाध्यक्ष अभिजित कमल ने कहा कि जिस तरह से नीट-2024 की परीक्षा में पेपर लिक, ग्रेस मार्क, एक ही सेंटर से 8-8 छात्रों को टॉप करने जैसी गड़बड़ियां की गयी है, उसके खिलाफ कठोर कारवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार, रांची, हजारीबाग, गुजरात समेत देश के अन्य जगहों पर हुयी छापेमारी के दौरान संदिग्ध वस्तुओं के मिलने से यह साबित हो रहा है कि शत-प्रतिशत परीक्षा में पेपर लीक हुयी है और इस धांधली में राजनीतिक समीकरण की भी बू है.

इन सब के बावजूद नव नियुक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधानजी द्वारा कोई भी सख्त क़दम नहीं उठाये जाने से युवक-युवतियों के मन में उनके प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में गढ़वा जिला युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से यह पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विफलता का प्रभाव सबसे ज्यादा छात्रों पर पड़ रहा है. दो करोड़ नौकरी देने जैसे जुमले देनेवाले लोग युवाओं को पकोड़ा तलने की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा में धांधली पर अंकुश लगाने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा. भारतीय युवा कांग्रेस छात्रों के अधिकार और भविष्य की लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी और इस तानाशाही और भ्रष्ट भाजपा सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगी.

ये थे उपस्थित

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष उगेंद्रनाथ चौबे,डंडा प्रखंड अध्यक्ष राम सनेश महतो, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी,जिला महासचिव आसिफ खान, शिबू कुमार, गोलू कुमार,जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रियांशु तिवारी, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे

Also read: फेसबुकिया प्यार ने युवक को पहुंचा दिया जेल, नाबालिग लड़की के चक्कर में….. 

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!