⚕️ बंध्याकरण के 10 साल बाद महिला हुई गर्भवती, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, BDO को दी गुहार
तारीख: 4 जून 2025
स्थान: भवनाथपुर, गढ़वा
📰 गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत बनसानी पंचायत की शिला देवी एक अजीबोगरीब और पीड़ादायक स्थिति से गुजर रही हैं। दस साल पहले बंध्याकरण ऑपरेशन करवाने के बावजूद अब वह छह माह की गर्भवती हो चुकी हैं। महिला ने इसको लेकर तत्कालीन चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) नंद जी राम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिला देवी, जो महावीर राम की पत्नी हैं, का कहना है कि उन्होंने भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग दस वर्ष पूर्व बंध्याकरण कराया था। लेकिन हाल के महीनों में वजन बढ़ने और स्वास्थ्य जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वह फिर से गर्भवती हैं। यह जानकर वह स्तब्ध और परेशान हैं क्योंकि उनके पहले से चार संतान हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।
🧓 गरीबी और मजबूरी का दर्द:
शिला देवी ने बताया कि वह मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन करती हैं, और अब पांचवें बच्चे का पालन-पोषण उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। वह पिछले 10 दिनों से कभी अस्पताल तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस राहत नहीं मिली।
बीडीओ नंद जी राम ने बताया, “महिला हमारे पास आयी थी। हमने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मामले की जांच और नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।”
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा, “यदि महिला के पास बंध्याकरण से संबंधित कोई प्रमाण पत्र है तो क्लेम की प्रक्रिया जिला स्तर पर भेजी जाएगी। नियम के तहत उचित मदद की जाएगी।”
🛑 एसडीएम के आदेश पर होटल सील, देह व्यापार और डुप्लीकेट पैकिंग का हुआ खुलासा
🛑 एसडीएम के आदेश पर होटल सील, देह व्यापार और डुप्लीकेट पैकिंग का हुआ खुलासा
